Almora Aadhar service centre: धारानौला सिजवाली कॉम्प्लेक्स में CSC UIDAI सरकार ने खोला आधार सेवा केंद्र
अल्मोड़ा के धारानौला स्थित सिजवाली कॉम्प्लेक्स में CSC UIDAI सरकार द्वारा आधार सेवा केंद्र खोला गया है जिसमें लोगों को सभी तरह की आधार से संबंधित सेवाएं दी जाएगी और यह सेवाएं सरकारी शुल्क के अनुसार दी जाएगी जिससे उन लोगो को फायदा मिलेगा जिन्हें लाइन में घंटो इंतजार करना पढ़ रहा था

दी जाने वाली सभी तरह की सेवाएं इस प्रकार है
1 नए आधार कार्ड बनाना
2 एड्रेस सही करवाना
3 मोबाइल नंबर सही करवाना
4 बायोमेट्रिक अपडेट करना
5 खोया हुआ आधार कार्ड निकलना
6 बच्चों के नए आधार कार्ड बनाना
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work