• Tue. Jul 1st, 2025

    Almora: आपसी लड़ाई झगड़े में कर दी साथी की हत्या,दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार

    Almora: आपसी लड़ाई झगड़े में कर दी साथी की हत्या,दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार

    मामला
    आज दिनांक 07/02/2025 को वादी त्रिभुवन चन्द्र ने थाना द्वाराहाट में तहरीर दी कि दिनांक 06.02.2025 की रात्रि में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाईप लाईन का कार्य करने वाले मजदूर रमाकान्त और भुवन ने आपसी लड़ाई झगड़े में अपने साथी बेचू की हत्या कर दी है,जिस पर थाना द्वाराहाट में धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई।

    श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संबंधितों को हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया गया।

    अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद द्वारा घटनास्थल पर मौजूद रहकर पुलिस टीम को गाइड किया गया। थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो हत्यारोपियों रमाकान्त और भुवन को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई। मामले में साक्ष्य संकलन/विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
    घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे का पाइप बरामद किया गया।

    घटना का संक्षिप्त विवरण-
    तीनों(रमाकांत,बेचू,भुवन) ने शराब पी हुई थी।
    मजदूरी या किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई गाली गलौज हो गई, गुस्से में आकर लोहे के पाईप से सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिये,जिससे बेचू की मौके पर ही मृत्यु हो गई,थोड़ी देर में दोनों रमाकांत, भुवन का नशा उतर गया और शव को ठिकाने लगाने के लिये 40-50 कदम नीचे खेत में ले गये और वहां छोड़ आये।
    मृतक का विवरण-
    बेचू मियां उर्फ बेचू आलम पुत्र नसरुद्दीन मियां उर्फ धामू निवासी वार्ड नंबर 5 नेया टोला ग्राम जवकटिया थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण
    गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
    1-रमाकान्त पुत्र रामजी शाह निकट मदरसा थाना मझोलिया जिला बेतिया बिहार, हाल निवास- निवासी ग्राम टोढरा,द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा
    2- भुवन पुत्र प्रहलाद ठाकुर निवासी उपरोक्त
    पुलिस टीम
    1.थानाध्यक्ष श्री अवनीश कुमार
    2.अपर उपनिरीक्षक श्री विजयपाल
    3.हेड कांस्टेबल श्री योगेंद्र प्रकाश
    4.हेड कांस्टेबल श्री राजेश कुमार
    5.हेड कांस्टेबल श्री जाबिर अली
    6.कांस्टेबल श्री ललित मोहन
    7.कांस्टेबल श्री हरीश बिष्ट
    8.कांस्टेबल श्री रविंद्र कुमार
    9.संविदा चालक श्री केशव दत्त कांडपाल

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *