Almora सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल जारी, 965 दुकानों में राशन वितरण ठप Almora Cheap Galla vendors strike continues, ration distribution stalled in 965 shops
अल्मोड़ा में सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल जारी है। जिससे जिले के 965 सस्ते गल्ले की दुकानों में राशन वितरण ठप है।इस मौके पर सोमवार को पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की नंदादेवी मंदिर परिसर स्थित गीता भवन में बैठक हुई। जिसमें लंबित मांगें पूरी न होने पर रोष जताया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल को समर्थन दिया। इस दौरान गल्ला विक्रेताओं ने विधायक को दस सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने पर मांगों को सदन में रखा जाएगा। साथ ही सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया। समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा कि हड़ताल के दौरान दुकान खोलने वाले विक्रेताओं के खिलाफ संगठन कार्रवाई करेगा। कहा गल्ला विक्रेताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान केसर खन्नी, दिनेश गोयल, अभय शाह, नारायण सिंह, विपिन तिवारी, प्रकाश भट्ट, लक्ष्मी दत्त भट्ट, मोहन सिंह बिष्ट, दिनेश बलोदी, कमल कांत, राजेंद्र सिंह, तारा सिंह, महेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, किशन सिंह, सोबन सिंह, विपिन पंत, राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।