• Tue. Oct 21st, 2025

    बच्चों के सही पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए विकास स्वायत्त सहकारिता खत्याड़ी की पहल

    पोषण माह के अंतर्गत दर्पण समिति अल्मोड़ा- उत्तराखंड फोर्सेज और दर्पण समिति अल्मोड़ा के सहयोग से विकास स्वायत्त सहकारिता खत्याड़ी की एक पहल

    अल्मोड़ा , 27 सितम्बर 2024। पोषण माह के अवसर पर उत्तराखंड फोर्सेज के सहयोग से दर्पण समिति , अल्मोड़ा द्वारा एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सिद्धि विनायक क्षेत्र में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सही पोषण और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि समाज के सभी वर्ग के बच्चों के पोषण का महत्व समझ सकें और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली प्रदान कर सकें।
    इस अवसर पर आयोजक संस्था की सचिव विभु कृष्णा ने बच्चों के पोषण के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ’बचपन के प्रारंभिक वर्षों में सही पोषण बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह न केवल उनकी शारीरिक क्षमताओं को विकसित करता है, बल्कि उनकी सीखने और समझने की क्षमता को भी प्रभावित करता है। कुपोषण से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे वे कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।
    विभु कृष्णा ने आगे कहा कि, ’माता-पिता और शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को संतुलित आहार प्रदान करें, जिसमें प्रोटीन, विटामिन, और खनिजों की भरपूर मात्रा हो। हमें बच्चों को जंक फूड से दूर रखने और उन्हें ताजे फल, सब्जियां, और पोषक खाद्य पदार्थों के प्रति आकर्षित करने के प्रयास करने चाहिए।
    दर्पण समिति अल्मोड़ा की तरफ से सरिता भोज एवं रीप के सुपरवाइजर भारत जोशी और सहायक विकास अधिकारी कनवाल जी ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी । ग्राम पंचायत विकास अधिकारी इनकाब आलम और आनंदी आदि ने कहा’हमारा प्रयास है कि हम समाज के हर हिस्से तक पोषण की सही जानकारी पहुंचाएं, विशेषकर बच्चों के संदर्भ में। स्वस्थ बच्चे ही हमारे देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे, और इसके लिए सही पोषण अत्यंत आवश्यक है।
    कार्यक्रम के दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच पोषण से जुड़ी जानकारी साझा की गई। साथ ही, उन्हें पौष्टिक भोजन के सही चयन और उसे दैनिक जीवन में शामिल करने के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आंगनवाडी कार्यक्रत्री, किशोरियों, बच्चे, गर्भवती महिलाओं, आयोजक संस्था से संजय साह, भावना जनौटी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *