• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    अल्मोड़ा: कार्य न्यून होने पर नाराज जिलाधिकारी तोमर ने अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

    90 प्रतिशत से अधिक कार्य प्रगति आने पर ही वेतन आहरित किया जाय- जिलाधिकारी

    अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में सोमवार को नवीन कलेक्ट्रेट में जनपद में संचालिल जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत निर्मित/निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की भौतिक/वित्तीय प्रगति, अवशेष नई तथा पुनरीक्षित डी0पी0आर0 पर चर्चा एवं अनुमोदन के कार्यों की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी सस्थाओं के अधिकारियो के साथ की।


    बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के एफएचटीसी (कार्यात्मक घरेलू नल कनैक्शन) कार्य न्यून होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये 90 प्रतिशत से कम प्रगति वाले कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि 90 प्रतिशत से अधिक कार्य प्रगति आने पर ही वेतन आहरित किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल निगम अल्मोड़ा नोडल जल जीवन मिशन के बार-बार बैठकों में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन के बैठकों में उपस्थित न होने पर उच्चधिकारियों से पत्राचार किया जाय।
    बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन ग्रामों में इस योजना का कार्य अन्तिम चरण में है उस कार्य को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिये कि शासन स्तर पर इस योजना कार्यों की समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाती है इसलिये सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये योजना का कार्य तय समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने थर्ड पार्टी द्वारा जनपद में पेयजल योजनाओं का सत्यापन किया जा रहा है के कार्यों की समीक्षा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी करना सुनिश्चित करे।


    बैठक में जिलाधिकारी ने पेयजल निगम अल्मोड़ा, रानीखेत, भिकियासैण, उत्तराखण्ड जल संस्थान अल्मोड़ा, रानीखेत एवं सिंचाई विभाग अल्मोड़ा द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वर्तमान में किये गये भैतिक कार्यों व अवशेष कार्यों समीक्षा करते हुये निर्देश दिये की योजना के कार्यों में तेजी लाने के साथ ही कार्य को तय समय में पूर्ण किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंण्डे, परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *