• Fri. Apr 25th, 2025

    Almora – जगदीश चंद्र हत्याकांड में एक और खुलासा हत्याकांड मे चौथे व्यक्ति को अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

    Almora - Another disclosure in Jagdish Chandra murder case, the fourth person in the murder case was arrested by the police team of Almora

    एसएसपी अल्मोड़ा का जगदीश चंद्र हत्याकांड में एक और खुलासा हत्याकांड मे संलिप्त चौथे व्यक्ति को एसएसपी अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार गुरुवार को राजस्व क्षेत्र में पंजीकृत अभियोग जगदीश चंद्र हत्याकांड में विवेचना शुक्रवार को राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा पुलिस को हस्तान्तरित होने पर प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा विवेचनाधिकारी सीओ रानीखेत को नियुक्त कर निर्देशित किया कि मामले में गहनता से जांच कर घटना के प्रत्येक बिंदु को बारीकी से जांचा परखा जाए। यदि घटना घटित करने में और भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाए।


    साथ ही थानाध्यक्ष भतरोजखान निरीक्षक संजय पाठक/ एसओजी प्रभारी सुनील धानिक व एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती को निर्देशित किया कि सर्विलांस की मदद से सूचना संकलन कर आवश्यक कार्यवाही की जाय, जिनके द्वारा अपनी टीम के साथ सर्विलांस के माध्यम व गवाहों से पूछताछ कर घटना के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पूर्व में सैलापानी भिकियासैंण पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर विवेचनाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गए ।

    विवेचनाधिकारी सीओ रानीखेत द्वारा फाँरेंसिक टीम के साथ सैलापानी घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के प्रत्येक बिन्दु को जाँचा परखा गया, घटना में आवश्यक साक्ष्य जुटाये गये।

    बुधवार को विवेचनाधिकारी द्वारा न्यायालय की अनुमति से जिला कारागार अल्मोड़ा जाकर न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध जगदीश चंद्र के तीनों हत्यारोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके बयानों के आधार पर गुरुवार को विवेचनाधिकारी द्वारा जगदीश चंद्र हत्याकांड में पकड़े गए तीनों अभियुक्त जिस वाहन से अपने गाँव बेल्टी से घटनास्थल सैलापानी गए थे उस वाहन बुलेरो की तस्दीक कर कब्जे में लिया गया तथा घटना से संबंधित दो चश्मदीदों के माननीय न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए गए ।

    गुरुवार को जगदीश चंद्र हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपी प्रकाश में आये नन्दन सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी- नौगांव पो0 कनोली त0 रानीखेत अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह पुत्र हीरा सिंह नौगांव पो0 कनोली त0 रानीखेत अल्मोड़ा। जिसमें आरोपी नन्दन सिंह की घटना के अगले दिन अज्ञात कारणों से मृत्यु होना प्रकाश में आया।


    नरेन्द्र सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
    घटनाक्रम –
    जगदीश चन्द्र पुत्र केश राम निवासी – पनुवादोखन तहसील सल्ट के द्वारा गीता उर्फ गुड्डी पुत्री जोगा सिंह निवासी – ग्राम बेल्टी तहसील भिक्यासैंण जिला अल्मोडा के साथ अंतरजातीय विवाह किया गया था, जिसके चलते गीता उपरोक्त के परिजनों में काफी रोष व्यापत था। गीता के परिजनों के द्वारा अपने साथी नन्दन सिंह पुत्र कुंवर सिंह व नरेन्द्र सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासीगण नौगाँव भनोली तहसील रानीखेत जिला अल्मोडा (उक्त दोनों लोग नदी से रेत निकालकर घोड़ो से रेत ढोने का कार्य करते थे) के साथ मिलकर जगदीश चन्द्र की हत्या का षडयंत्र रचा गया।


    जिसमें नन्दन सिंह द्वारा जगदीश चन्द्र के कार्य हेतु ग्राम बोली चापड में आने व जगदीश के गाँव से निकलने की रैकी कर सूचना गोविन्द सिंह व उसके परिजनों को दी गयी जिसके पश्चात गोविन्द व जोगा सिंह द्वारा जगदीश चन्द्र को दिनांक गुरुवार को अपह्रत किया गया। जगदीश के अपहरण के पश्चचात गीता की माँ भावना ,भाई गोविन्द सिंह व नन्दन सिंह ओमनी वैन संख्या यूके 19 टीए 0389 में गीता की तलाश हेतु धारानौला आये, इस दौरान जोगा सिंह व नरेन्द्र सिंह के द्वारा जगदीश को बन्धक बनाकर सैलापानी पुल के पास रखा गया।


    गीता के न मिलने से रूष्ठ होकर गीता के परिजनों व नन्दन सिंह द्वारा जगदीश की हत्या कर दी गयी व गीता के परिजन गोविन्द , जोगा सिंह व भावना देवी द्वारा जब जगदीश के शव को ठिकाने लगाने हेतु ओमनी वैन संख्या यूके 19 टीए 0389 के माध्यम से ले जाया जा रहा था, पुलिस टीम द्वारा उन्हें रंगे हाथों पकडकर मृतक जगदीश का शव बरामद कर लिया गया।
    गहन जांच के उपरांत शुक्रवार को घटना में संलिप्त नरेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

    गिरफ्तार अभियुक्त-
    नरेन्द्र सिंह पुत्र हीरा सिंह नौगांव पो0 कनोली त0 रानीखेत अल्मोड़ा।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

    1. तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत विवेचनाधिकारी
    2. थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक
    3. चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी
    4. कानि0 शमीम अहमद थाना भतरौजखान

    सर्विलांस/एस0ओ0जी0 टीम-

    1. उ0नि0 सुनील धानिक एस0ओ0जी0 प्रभारी
    2. उ0नि0 सौरभ भारती ए0एन0टी0एफ प्रभारी
    3. कानि0 432 बलवंत प्रसाद
    4. कानि0 288 इन्द्र कुमार
    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *