मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति के लिए जूनियर बागपाली से गौतम का चयन
अल्मोड़ा। शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त माह में प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण व मानसिक योग्यता के दो प्रश्न पत्र हल करने थे। विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर पर इसकी मेरिट सूची तैयार की गई। मेरिट सूची के अनुसार राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के कक्षा 6 में अध्ययनरत गौतम का इसमें चयन हुआ है। विगत वर्ष भी इस परीक्षा में इस विद्यालय से दो छात्राओं का चयन हुआ था।
चयनित छात्र व छात्राओं को कक्षा 6 में प्रत्येक माह छः सौ, कक्षा 7 में सात सौ व कक्षा 8 में आठ सौ रूपये छात्रवृत्ति मिलेगी। विद्यालय की एक और उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत, शिक्षक महेश भट्ट, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूरन लाल, सदस्य गिरीश राम, जगन्नाथ राम, दीपा देवी, सीता देवी, उमा देवी, धनिता देवी, चंपा देवी के अलावा समाज सेवी गोविंद गोपाल सहित अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
