• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: होटल के कमरे में मिला बैंक मैनेजर का शव, फैली सनसनी

    Byswati tewari

    Mar 16, 2024 #almora news

    अल्मोड़ा एक सनसनी भरी खबर सामने आ रही है। नगर स्थित एक होटल के कमरे में बैंक मैनेजर का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक ​व उसका एक साथी होटल में ठहरे हुए थे। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तरूण गुरुरानी पुत्र ललित मोहन निवासी, न्यू फ्रैन्ड्स कॉलोनी डहरिया, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल व एक अन्य व्यक्ति सुरेश चंद्र यहां लोअर माल रोड में आईएसबीटी के पास एक होटल में कमरा लेकर ठहरे हुए थे। दोनों होटल में अलग-अलग कमरे में ठहरे हुए थे।आज सुबह तरूण काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया। होटल के दूसरे कमरे में ठहरे सुरेश चंद्र ने बताया कि वह तरूण के कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था और दरवाजे के पास वह अचेत अवस्था में गिरा हुआ था। उसके मुंह व सिर से खून निकल रहा था। सूचना के बाद कोतवाली पु​लिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से तरूण को अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा कि मृतक मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाला है।

    पुलिस ने घटना की सूचना मृतक की परिजनों को दे दी है। परिजन हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गए है। कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि शख्स की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है। मृतक जिस कमरे में रूका हुआ था वहां शराब की खाली बोतलें मिली है। परिजनों के पहुंचने के बाद पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।

    मृतक तरूण गुरुरानी सेंट्रल बैंक आफ इंडिया नैनीताल में ब्रॉच मैनेजर के पद पर कार्यरत था। मृतक के साथ आए सुरेश चंद्र ने बताया कि वो लोग लोन से संबंधित मामले में एक पार्टी से मिलने अल्मोड़ा आए थे। ​शाम को उन लोगों ने होटल में खाना साथ खाया। जिसके बाद पार्टी वाले लोग चले गए थे।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *