देश की आजादी को 76 साल और उत्तराखण्ड राज्य बने 23 साल से अधिक हो गए। लेकिन अभी भी प्रदेश के कई गाँव सड़क मुक्त है। ऐसा ही हाल भैसियाछाना विकास खंड के खाकरी ग्राम सभा व नौगांव लिगुडता ग्राम सभा का भी है यहाँ के ग्रामीण आज सड़क मार्ग से वंचित है।
लंबे समय से कसार बैड से तिमुरी सड़क व कनारीछीना से बिनूक पतलचौरा सड़क के लिए मांग करते हुए निराश होकर अब ग्रामीणों ने सड़क की आशा छोड़कर आने वाले चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का संकल्प बना लिया ।
प्रताप सिंह नेगी रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष के अध्यक्ष ने बताया आज हमारे क्षेत्र सड़क व स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के अभाव के कारण खाकरी ग्राम सभा व लिगुडता, नौगांव ग्राम से आये दिन पलायन होते जा रहा है। किसी बुजुर्ग बिमार व गर्भवती महिलाओं को निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए डोली या खचरो का सहारा लेना पड़ता है।
अध्यक्ष नेगी ने आगे कहा अगर जैसे तैसे निकटतम अस्पताल में ले जाते हैं अस्पतालों में ना कोई ढंग के विशेषज्ञ और न कोई सुविधाए है । अभी अभी दीपाली के समय हमारी मां बचुली देवी का एक्सीडेंट हुआ। इससे पहले पतलचौरा में गर्भवती महिला को रात्रि में पैदल अस्पताल ले जाना पड़ा, क्या ही बोला जाय।
