भातखण्डे वार्षिक परीक्षा वर्ष-2024 के लिए फॉर्म 20 अगस्त से होंगे उपलब्ध
अल्मोड़ा 17 अगस्त, 2024 (सू0वि0)- प्रभारी प्रधानाचार्य भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा डा0 चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, जाखन देवी, अल्मोड़ा केन्द्र में भातखण्डे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ से वार्षिक परीक्षा वर्ष-2024 bhatkhande examination 2024 के लिए संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा फार्म उपलब्ध हो गये हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 20 अगस्त, 2024 से इच्छुक परीक्षार्थी (व्यक्तिगत/संस्थागत) कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक निर्धारित फार्म शुल्क जमा कर परीक्षा फार्म प्राप्त कर सकते हैं, परीक्षा फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 31 अगस्त, 2024 निर्धारित की गई है एवं महाविद्यालय में संचालित विधाओं गायन, सितार, कथक एवं भरतनाट्यम नृत्य के व्यक्तिगत परीक्षा फार्म नहीं भरें जायेंगे।