अल्मोड़ा: सात-आठ सालों से लटका है मूलेश्रर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य
परेशान जोग्यूड़ा तथा सिमखल्या के ग्रामीणों ने दिया धरना
अल्मोड़ा। गुरुवार को जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ढाना नामक स्थान में जोग्यूड़ा तथा सिमखल्या ग्रामवासियों ने ढाना मूलेश्रर मोटर मार्ग का निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर धरना दिया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने कहा कि इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 7-8वर्ष पूर्व शुरू हुआ था किन्तु अभी तक केवल पहाड़ कटान का ही कार्य हुआ है। ग्रामवासी विगत लंबे समय से सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग करते रहे हैं किन्तु विभाग एवं ठेकेदार भांति भांति की बहानेबाजी कर रहे हैं इसलिए ग्रामवासी धरना देने को मजबूर हो गये हैं।
ग्रामवासियों ने कहा कि सड़क निर्माण से प्रभावित रास्तों निर्माण तथा मलवे से प्रभावित खेतों की सफाई का कार्य भी किया जाय तथा वर्षात से पहले सड़क का कार्य पूरा किया जाय ताकि सड़क का मलवा ग्राम वासियों के खेतों तथा घरों में न घुसे।ग्राम वासियों ने धरने के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15दिन के भीतर मोटर मार्ग का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो ग्रामवासी ढाना में अनिश्चितकालीन धरना देने अथवा अधिशासी अभियंता निर्माण खंड के कार्यालय में धरना देने को बाध्य हो जायेंगे ।
आज धरने में बसंत बल्लभ जोशी, ब्रह्मा नन्द डालाकोटी,दौलत सिंह बगड्वाल,पूरन सिंह सुप्याल, गोपाल सिंह, रमेश पाठक,सुंदर राम,जीवन राम, भगवान सिंह,पदमा दत्त,कुंवर सिंह,नीरज पांडे, ललित जोशी,मोहन सिंह,चंदन जोशी, हरीश राम, दीपक भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद,प्रताप सिंह,उमा जोशी इंदिरा पैनवाल मोहनी देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
