युवती के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त को चौखुटिया पुलिस ने मुजफ्फरनगर, उ0प्रदेश से गिरफ्तार किया।
दिनांक- 17.08.2023 को युवती के अश्लील फोटो लेकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले अभियुक्त मोहित कुमार के विरुद्ध थाना चौखुटिया में धारा -506 भादवि व 66/67 ए आईटी एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी। एफआईआर आईटी एक्ट से सम्बन्धित होने पर विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव द्वारा सम्पादित करते हुए धारा 509 भादवि, 66ई/67 आईटी एक्ट बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त द्वारा एफआईआर पंजीकृत होने के उपरांत भी युवती के फोटो वायरल किये जा रहे थे।
रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने मामले की गंभीरता के दृष्टिगत विवेचक प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
सीओ रानीखेत व सीओ ऑपरेशन अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में विवेचक थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए सूचना संकलन से
अभियुक्त मोहित कुमार को दिनांक- 03.09.2023 को कस्बा खतौनी, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्रदेश से गिरफ्तार कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त– मोहित कुमार पुत्र हरी राम, ग्राम उमरपुर लिसौड़ा, थाना खतौनी, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्रदेश का निवासी है।
पुलिस टीम में – उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी और कानि0 संदीप कुमार, थाना चौखुटिया शामिल रहें।
