प्रदेश काँग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष करन महरा के निर्देशानुसार आगामी 26 जनवरी (रविवार) 2023 से उत्तराखण्ड में काँग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशस्तरीय “हाथ जोडों” पदयात्रा के कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाना हैं।
हाथ जोडों कार्यक्रम के सफल तॆयारियों के लिए आज दिनाँक 11 जनवरी ( बुधवार) को दिन में 11:30 बजे से जिला काँग्रेस कमेटी के कार्यालय में हाथ जोडो़ं कार्यक्रम के सांगठनिक जनपद प्रभारी वरिष्ठ काँग्रेस नेता महेश शर्मा महत्वपूर्ण बॆठक के माध्यम से कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश देंगे।
जोशीमठ के लिए प्रार्थना सभा का भी होगा आयोजन
जोशीमठ में भूधँसाव से आम जनजीवन प्रभावित होने से उस क्षेत्र की जनता की सुरक्षा एंव पुर्नवास के लिए एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह भोज, “गुडडू” अध्यक्ष जिला काँग्रेस कमेटी सांगठनिक जनपद – अल्मोड़ ने जनपद के माननीय विधायक, पूर्व विधायक , माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, माननीय ब्लाक प्रमुख, माननीय अध्यक्ष नगर पालिका, माननीय सदस्य जिला पंचायत, माननीय सदस्य नगर पालिका, माननीय क्षेत्र पंचायत सदस्य, माननीय ग्राम प्रधान सहित माननीय नवनियुक्त ब्लाँक अध्यक्ष एंव पदाधिकारी गण सहित जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता गण/ महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता गण / जिला युवक काँग्रेस के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता गण/ एन एस यू आई के पदाधिकारी एंव कार्यकर्त्ता गण/ अनुसूचित काँग्रेस प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्तो एंव अल्पसंख्यक काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता गणों सहित काँग्रेस पार्टी से जुड़े हर वर्ग विशेष के व्यक्ति से विशेष आग्रह किया हैं, कि यथासमय बॆठक में पँहुचकर भागीदारी सुनिश्चित करके नये जोश एंव जिम्मेदारी जनबोध से सफल बनायें।
