अल्मोड़ा-कर्नाटकखोला में रोडवेज वर्कशाप के पास बन रहे नाले को लेकर कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग एवं रोडवेज परिवहन के अधिकारियों के बीच विवाद सुर्खियों में रहा।विगत दिनों सिंचाई विभाग के द्वारा जब नाला निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी तो रोडवेज परिवहन के कर्मचारियों द्वारा यह कहकर कि उक्त जमीन जिस पर नाला बनना है इसका कुछ हिस्सा रोडवेज परिवहन का है कार्य रूकवा दिया गया।
सभासद अमित साह की जानकारी में पूरा मामला आने पर वे मौकास्थल पर पहुंचे तथा सिंचाई विभाग, नगरपालिका के अमीन एवं रोडवेज परिवहन के अधिकारियों से वार्ता की।जिस पर रोडवेज परिवहन के सहायक महाप्रबंधक का कहना था कि कार्यदायी संस्था द्वारा उनके विभाग की कुछ भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है इसलिए हमने कार्य रूकवाया।लेकिन नाटकीय घटनाक्रम में रोडवेज परिवहन के अधिकारी द्वारा आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं सभाषद अमित साह मोनू की मौजूदगी में यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया कि हमें कोई आपत्ति नहीं है। सिंचाई विभाग नाले का निर्माण कर सकता है।तब जाकर इस मामले का पटाक्षेप हुआ। इससे पूर्व नगर पालिका के अमीन ने जमीन की नाप जोप भी की।
