Almora news: कल सुबह साढ़े सात में चौघानपाटा से शुरू होगी क्रॉस कंट्री दौड़
26, 27 को स्टेडियम में होंगी बैडमिन्टन प्रतियोगिता
अल्मोड़ा 24 जनवरी, 2024- प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी अरूण बनग्याल ने बताया कि 26 जनवरी, 2024 (गणतन्त्र दिवस) के अवसर पर खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय द्वारा ओपन पुरूष व महिलाओं की क्रॉस कन्ट्री दौड का आयोजन दिनॉंक 25 जनवरी, 2024 को प्रातः 07ः30 बजे से चौघानपाटा अल्मोड़ा से करबला, पुलिस लाईन से वापस होते हुए देवदार होटल से चौघानपाटा में दौड़ का समापन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी, 2024 से 27 जनवरी, 2024 तक प्रातः 11ः00 बजे से अण्डर 11, अण्डर 13, अण्डर 15 बालक, बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता का भी आयोजन हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम almora में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को जिला खेल कार्यालय में आधार कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। क्रॉस कन्ट्री दौड में प्रथम से दस स्थान प्राप्त करने वाले विजेता/उपविजेता धावकों को खेल विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी 24 जनवरी, 2024 के सांय 05ः00 बजे तक जिला खेल कार्यालय में अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें।
