एसएसजे परिसर में एक युवक के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई । सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह यूनिवर्सिटी परिसर में कुछ लोगों को एक व्यक्ति का शव सीतापुर टंकी के समीप पड़ा दिखाई दिया। पहले सबको लगा कि कोई शराब पीकर बेहोश पड़ा है।


सबसे पहले इसकी जानकारी परिसर के कुलपति को दी गयी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। तीन चार दिन से लापता था युवक मृतक व्यक्ति की पहचान उम्र 32 वर्ष विनोद सिंह चौहान उर्फ बॉबी पुत्र भुवन सिंह निवासी अथरबाड़ी पांडेखोला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक तीन चार दिन से अपने घर नहीं गया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
