• Sun. Oct 19th, 2025

    कक्कड़ बिल्डवेल के मिला आर्किटेक्टर पुरस्कार

    कक्कड़ बिल्डवेल के मिला आर्किटेक्टर पुरस्कार

     

    दहरादून में आयोजित एक अवार्ड सेरेमनी के भव्य समारोह मे कक्कड़ बिल्डवेल को उत्कृष्ट आकोटेक्चर architecture एवं निर्माण कार्य के लिए सम्मानित किया गया। 

    ये सम्मान उन्हें उनके नवीनतम गुणवत्ता पूर्ण तथा पर्यावरण अनुकूल दृष्टिकोण के लिए प्रदान किया गया। पहले भी उन्हें उत्कृष्ट निर्माण कार्य हेतु कई बार विभिन्न क्षेत्रो मे सम्मानित किया जा चुका है।

     

    Architecture Reconnect Summit देहरादून से प्राप्त पुरुस्कार पर कक्कड़ बिल्डवेल टीम ने कहा कि यह उपलब्धि उनके समर्पण, रचनात्मठता तथा क्लाइन्टस के विश्वास का परिणाम है। संस्था ने भविष्य में भी इसी तरह के उत्कृष्ट कार्य जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

     

    हर्ष कक्कड तथा गौरांग कक्कड़ को सम्मान मिलने पर अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिंह बगड़‌वाल, क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गिरीश धवन, बार एसोसिएशन के शेखर लखचौरा इत्यादि ने खुशी जताई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *