• Fri. Aug 29th, 2025

    मंजू देवी कॉस्मेटिक व्यवसाय से बनी आत्मनिर्भर

    ByD S Sijwali

    Aug 6, 2024 #almora

    रीप परियोजना ने दी महिला उद्यमी को नई पहचान, कॉस्मेटिक व्यवसाय से मिल रही आत्मनिर्भरता

    अल्मोड़ा। विकासखंड धौलादेवी में आजीविका संवर्धन गतिविधियों को गति देने के लिए ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना अल्मोड़ा के तहत एक सराहनीय पहल की गई है। जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोन्डे के सफल निर्देशन में यह परियोजना ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

    परियोजना के तहत उगता सूरज स्वायत्त सहकारिता टकोली की सक्रिय सदस्य मंजू देवी ने दन्या बाजार में अपना कॉस्मेटिक व्यवसाय शुरू किया है। श्रीमती मंजू देवी को इंडिविजुअल इंटरप्राइजेज के तहत 1,50,000 रुपये का बैंक लोन, 75,000 रुपये का परियोजना सहयोग और 75,000 रुपये का लाभार्थी अंशदान प्राप्त हुआ है। इस आर्थिक सहयोग के माध्यम से उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया है और वर्तमान में उन्हें लगभग 10 से 15 हजार रुपये की मासिक आय हो रही है।
    मंजू देवी ने बताया कि इस व्यवसाय से उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला है। उन्होंने ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना और जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोन्डे के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में अपने व्यवसाय को और अधिक विस्तार देने की इच्छा जताई।
    मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोन्डे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने मंजू देवी को शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने व्यवसाय को और अधिक सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
    ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। मंजू देवी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यह परियोजना अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रही है।

    जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *