• Sun. Feb 23rd, 2025

    शराब के नशे में तेज रफ्तार व खतरनाक तरीके से टैक्सी दौड़ा रहे चालक को दन्या पुलिस ने किया गिरफ्तार

    वाहन टैक्सी सीज के साथ चालक के डीएल निरस्तीकरण की हुई कार्यवाही

    रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट/ट्रिपल राईडिंग,ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग/ओवरसवारी एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

    15 अक्टूबर को थाना दन्या पुलिस के चौकी प्रभारी जागेश्वर उ0नि0 बलबीर सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ पनुवानौला बाजार में चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान वाहन संख्या- यू0के0-01 टी0ए0 3090 टैक्सी का चालक तेज रफ्तार व खतरनाक तरीके से वाहन चलाता पाया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक नही रुका, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर वाहन को रोका गया तो वाहन चालक गिरजा शंकर निवासी मटकन्या, दन्या, अल्मोड़ा शराब के नशे में पाया गया।
    वाहन चालक को शराब के नशे में तेज रफ्तार व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर टैक्सी कार को सीज किया गया तथा वाहन चालक के ड्राईविंग लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *