Almora district hospital में रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर, मरीजों को हो रही दिक्कत
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट आज अवकाश पर गए हुए हैं। इससे आज जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जांच कर लिए आए मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। कई लोगों का कहना है एक से अधिक रेडियोलॉजिस्ट होते तो परेशानी नहीं होती। इससे मरीज काफी परेशान नजर आ रहे हैं। जांच के लिए उन्हें निजी या बेस अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work