जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को वृद्ध जागेश्वर पहुंचकर मंदिर समिति द्वारा निर्मित यज्ञशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना की और जिले की समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की।
उन्होंने यज्ञशाला निर्माण के लिए मंदिर समिति की सराहना करते हुए कहा कि वृद्ध जागेश्वर न केवल धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है, बल्कि यहां आने पर एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभूति होती है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र को मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही मंदिर परिसर और आसपास की जगहों पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि आसपास उपलब्ध सरकारी भूमि का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि यहां पार्किंग और अन्य पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा सके। इस दौरान तहसीलदार ज्योति धपवाल समेत मंदिर समिति के सदस्य एवं पुजारीगण उपस्थित रहे।