अल्मोड़ा: नीट परीक्षा के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी ने की बैठक
अल्मोड़ा, 20 फरवरी 2025 (सूवि)- आगामी 4 मई को होने वाली राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की नीट परीक्षा के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनटीए द्वारा जिन संस्थानों में यह परीक्षा कराई जानी हैं, उनमें मानकों के अनुरूप व्यवस्थाओं की जांच कर ली जाए। उन्होंने इस कार्य के लिए गठित समिति को निर्देशित किया कि आगामी 25 फरवरी तक परीक्षा आयोजित होने वाले संस्थानों का फिजिकल ऑडिट कर, रिपोर्ट एनटीए को प्रेषित की जाए।
जनपद में बीते वर्ष आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत एवं द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इस वर्ष भी इन्हीं संस्थानों में यह परीक्षा प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
जनपद में 708 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएम मार्तोलिया, पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय मीना राणा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडे समेत अन्य उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।
