शारदा पब्लिक स्कूल में डॉ. यशोधर मठपाल की कला प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। यह कला प्रदर्शनी (आर्ट एग्जिबिशन) 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने जा रही है।
तीन दिवसीय इस कला प्रदर्शनी में डॉ मठपाल द्वारा रचित कला व संस्कृति से रूबरू होंगे व इस एग्जीबिशन में पेंटिंग खरीदी भी जा सकेंगी।
आपको बता दें 6 जून 1939 को अल्मोड़ा जिले के नौला ग्राम में जन्मे डॉ. यशीधर मठपाल ने मनीला और रानीखेत में प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर, लखनऊ से ललित कला में पांच वर्षीय डिप्लोमा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। उसके बाद आगरा में पढ़ाई की। पूना से पुरात्व में पीएचडी हासिल की। उसके बाद डॉ. मठपाल ने दुनिया के अनेक देशों में गुफाओं के पाषाण युग कालीन चित्रों के अध्ययन करके अपने दो सौ शोध पत्र तैयार किए, जिन्हें दुनिया भर में मान्यता मिली।
उत्तराखंड में नैनीताल के समीप भीमताल मार्ग पर एक अनूठा “लोक संस्कृति संग्रहालय” है, जिसकी स्थापना पद्मश्री डॉ यशोधर मठपाल ने की है। गांधीवादी व्यक्तित्व सादा जीवन उच्च विचारो के धनी डॉ. मठपाल ने पाषाण गुफा चित्रों का दुनियाभर के देशों में अध्ययन किया और अपनी उपलब्धियों को उन्होंने अपने निवास के पास ही एक संग्रहालय में संजोकर रख दिया है, ताकि कला, चित्रकारी और संस्कृति में रुचि रखने वाले लोग इसको देख सकें।