अधर में लटके कनाराछीना प्राथमिक अस्पताल भवन में बरसात में भूस्खलन का डर
वैसे तो पहाड़ों में हर मौसम की अपनी बड़ी चुनौतियाँ है लेकिन बरसात में ये चुनौती भय के रूप में और बढ़ जाती है। रीठागाड़ क्षेत्र के कनाराछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य डेढ़ साल से बन्द होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भूस्खलन के बारे में हुई वार्ता
आज दिनांक 14/5/24 को कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य बंद होने पर PwD, स्वास्थ्य विभाग,DD0, ग्राम विकास अधिकारी,एव रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति के युवा व भाजपा मंडल अध्यक्ष भैंसियाछाना ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य क्षेत्रीय लोगों के सामने विभागीय अधिकारियों को इस अस्पताल भवन निर्माण कार्य बंद होने पर चिंता जताते हुए कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए व कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन के सामने दुकानदारों के मकानों में भूस्खलन के बारे में वार्ता की।
शासन प्रशासन को दिया आश्वासन
अस्पताल भवन का व कनारीछीना दुकानदारों के मकानों के भूस्खलन का निरीक्षण करके शासन प्रशासन को अवगत कराके जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया। समिति के मीडिया प्रभारी पंकज पांडे ,व भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्लॉक भैंसियाछाना के मंगल रावत , पुस्कर मेहता ,गणेश रावल ,गोविंद सिंह मेहता,दयाल जोशी, दीपक जोशी, धर्म नंद पांडे, कुशाल सिंह डसीला आदि मौजूद रहे हैं।
भूस्खलन की समस्या बन सकती है गंभीर
इधर समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने उत्तराखंड शासन प्रशासन को कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु गुहार लगाते हुए कहा कि बरसात के मौसम से पहले कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन के सामने रह रहे लोगों के मकानों के लिए भूस्खलन की समस्या गंभीर बन सकती है।
