कसार देवी के जंगल में आग लगने की सूचना पर फायर यूनिट अल्मोड़ा की त्वरित कार्यवाही
भीषण रूप ले रही आग को मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर पूर्ण रूप से बुझाया
आज दिनांक- 18.12.2023 की सायं के समय फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई की कसार देवी के जंगल में आग लगी है। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देश पर में फायर सर्विस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहां शारदा मठ के नीचे जंगल में आग लगी थी, जो भीषण रूप ले रही थी। फायर सर्विस टीम द्वारा मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर होजरील की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

फायर सर्विस टीम
1- फायर सर्विस चालक रमेश सिंह
2-फायरमैन भुवन कुमार
3-फायरमैन धीरेंद्र सिंह
