• Fri. Nov 15th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने मेधावीयों को किया सम्मानित


    इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महिलाओं द्वारा उत्तराखंड का परम्परागत लोकनृत्य झोड़ा प्रस्तुत किया गया । तदुपरान्त श्री कर्नाटक द्वारा इन्टर कालेज तथा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों , कर्मचारियों,ग्राम प्रधान तथा महिलाओं की झोड़ा टीम आदि को अंगवस्त्र / प्रतीक चिन्ह तथा मेधावी विद्यार्थियों को अंगवस्त्र,प्रतीक चिन्ह एवं मेडल से सम्मानित किया गया ।
    विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री कर्नाटक ने कहा कि मेधावी छात्र/छात्राओं की सफलता के पीछे उनका कठोर परिश्रम तथा गुरूजनों का बहुत बडा त्याग व मेहनत है । उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित ही नहीं करते अपितु छात्र/छात्राओं के मन में ईमानदारी,अनुशासन, राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत कर उनके अधिकार कर्तव्य एवं दायित्वों से सम्बन्धित चेतना जगाकर उनका मार्गदर्शन भी करते हैं । यही नहीं गुरूजन शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण करने के साथ ही उनमें अच्छे नैतिक मूल्यों और आदर्शो का विकास भी करते और उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान कर आदर्श छात्र भी बनाते हैं ।
    उन्होंने कहा कि अपनी कठोर मेहनत से छात्र/छात्राओं ने अपने गुरूओं तथा अपने माता पिता के गौरव को बढाया है । जो अत्यन्त प्रशंसा के योग्य है जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि यह सफलता उन्हें उनके कठोर परिश्रम से मिली है । जिससे स्पष्ट है कि मेहनत,लगन और उचित मार्गदर्शन से सफलता अवश्य मिलती है । श्री कर्नाटक ने जोर देते हुए कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम,खेलकूद,मनोरंजन के द्वारा अपने शरीर को तंदुरूस्त एवं स्वस्थ बनाना चाहिये तथा नशे एवं भटकाव के मार्ग से दूर रहना चाहिए।
    प्रधानाचार्या डॉ.चन्द्र कला वर्मा ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्वागत/अभिनन्दन करते हुये कहा कि समाज में उनके द्वारा किये गये कार्यो की जितनी सराहना की जाय वह कम है । श्री कर्नाटक द्वारा गत वर्ष मेधावी छात्राओं,शिक्षक/कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढाने तथा उन्हें प्रोत्साहित किये जाने का कार्य किया गया । इस वर्ष भी यह मुहिम जारी रखते हुए छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार उनका आभारी है ।
    इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान महेश चंद्र काण्डपाल,दीपक पोखरिया, देवेन्द्र कर्नाटक, गणेश लाल,शिक्षक ममता रानी, हेमलता भट्ट,चम्पा देवी,पुष्पेश जोशी,दीप पाण्डे, रेनू बिष्ट,ममता दुर्गापाल,अनंता जोशी, ज्योति भारती, सुनीता, कल्पना पाण्डे, राजेन्द्र प्रसाद सहित कर्मचारी तथा सीमा कर्नाटक,आशा मेहता, कविता पाण्डे, कंचन पाण्डे,गितांजली पाण्डे, रश्मि काण्डपाल,पायल,निशा, प्रकाश मेहता आदि सहित अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *