• Mon. Oct 20th, 2025

    राजकीय प्राथमिक विद्यालय माटीलाधूरा ताड़ीखेत अल्मोड़ा में बैग फ्री डे का सफल आयोजन


    आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय माटीलाधूरा में बैग फ्री डे( नो बैग डे)का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस अनूठे कार्यक्रम में सभी बच्चे बिना बस्ते के विद्यालय पहुंचे और दिनभर रोचक व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया।
    कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिसके बाद बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई गतिविधियां आयोजित कीं। प्रमुख गतिविधियों में शामिल थे:

    • फोटो कोलाज निर्माण: बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विविध चित्रों को जोड़कर सुंदर कोलाज बनाए।
    • दीवार पत्रिका “हम जगमग तारे” का निर्माण: बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों और शब्दों के माध्यम से साकार करते हुए दीवार पत्रिका तैयार की।
    • सरस्वती चौकी व लक्ष्मी चौकी निर्माण का प्रशिक्षण: बच्चों को पारंपरिक और सांस्कृतिक कला ऐपण का ज्ञान प्रदान करते हुए सरस्वती और लक्ष्मी चौकी निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया।
    • बाल अखबार “माटिला जागरण” का प्रकाशन: बच्चों ने अपने लेखन कौशल का प्रदर्शन करते हुए बाल अखबार का मटीला जागरण काप्रकाशन किया, जिसमें उनकी रचनात्मक कहानियां, कविताएं और समाचार शामिल थे।

    प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय माटिलाधूरा ने बताया

    इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त कौशल सिखाना और उनकी रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना था। प्रधानाध्यापक श्री भास्कर जोशी ने कहा, “बैग फ्री डे जैसे कार्यक्रम बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। विद्यालय में की एक जा रहे सभी नवाचार शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत बिल्कुल निशुल्क थे”

    कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों और बच्चों का विशेष योगदान रहा। स्थानीय अभिभावकों और समाज के लोगों ने भी इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई।


    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *