• Mon. Dec 1st, 2025

    पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा आयोजित किया जा रहा है निशुल्क चिकित्सा शिविर


    अल्मोड़ा- पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर सुंदरपुर हवालबाग में दिनांक 10 सितंबर रविवार को आयोजित किया जा रहा है।बौनी हाउस नियर सुमन रिजार्ट में आयोजित इस शिविर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किया जाएगा।इस शिविर में हृदय रोग,नेत्र रोग,बाल रोग, शारीरिक रोग,श्वास एवं छाती रोग,स्त्री रोगों की जांच एवं निशुल्क उपचार किया जाएगा।श्री कर्नाटक ने बताया कि मरीजों एवं उनके तीमारदारों को शिविर में लाने एवं छोड़ने तथा भोजन की व्यवस्था भी उन्हीं के द्वारा की जा रही है। रजिस्ट्रेशन हेतु 6280696153 एवं 9974009805 नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।


    उन्होंने समस्त विधानसभा की जनता से आग्रह किया है कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ अधिक से अधिक जरूरत मंदों तक पहुंचाने का प्रयास करें।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *