अल्मोड़ा: योग गुरु आनंद राम के नेतृत्व में विकास की ओर बढ़ता उनका गांव रणखिल्ला Almora: His village Rankhilla leads towards development under the leadership of Yoga Guru Anand Ram
मिशन सर्वमंगल सेवा समिति के संस्थापक योग गुरु आनंद राम ने अपने गांव रणखिल्ला के उन दुर्गम रास्तों की मरम्मत का जिम्मा खुद उठाया है, जहाँ से रोज़ाना स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को होकर गुजरना पड़ता है।
बच्चों को कीचड़, सांप-बिच्छुओं जैसे खतरों से सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने गांव के रास्तों का खुद निर्माण कार्य शुरू किया है।
उनका मानना है कि हमें हर काम के लिए सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि एक जागरूक नागरिक के तौर पर समाज के लिए अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहिए।
वे यह संस्कार और शिक्षा गांव के बच्चों को भी दे रहे हैं — और प्रसन्नता की बात है कि बच्चे भी योग गुरु की बातों को आत्मसात कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने लगे हैं।