अल्मोड़ा में अवैध खनन और हरे पेड़ों की कटाई, भाजपा नेता का रिजॉर्ट सील
भैंसियाछाना ब्लॉक में सड़क बनाने के नाम पर अवैध खनन और हरे पेड़ों की कटाई के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के निर्देश पर सोमवार सुबह प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वन पंचायत की भूमि पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष का रिजॉर्ट बना मिला और एक रिजॉर्ट का निर्माण चल रहा था। टीम ने रिजॉर्ट को सील कर निर्माण रुकवा दिया।दरअसल, रविवार को गांव के मोहन सिंह राणा ने अवैध खनन और हरे पेड़ों को काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोमवार को राजस्व, वन और लोनिवि की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा। टीम ने पाया कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने वन भूमि पर एक कॉटेज तैयार कर लिया था, जबकि दूसरे का निर्माण कार्य चल रहा था।जांच में यह भी पाया गया कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया गया पूरा पत्थर अवैध था। मौके पर 93.64 घन मीटर पत्थर भी मिला। दो दिन पहले भी यहां वन विभाग की टीम छापेमारी को पहुंची थी। मिलीभगत का आरोप लगाते हुए वन सरपंच ने विभाग की रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। राजेंद्र सिंह राणा मौके पर भूमि के दस्तावेज और खनन सामग्री निकासी की कोई अनुमति नहीं दिखा पाए। टीम ने कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट को सील कर दिया और मौके पर रखे और सड़क किनारे जमा पत्थरों को जब्त कर लिया। प्रशासन की टीम ने खनन की नापजोख पूरी कर ली है और अब आरोपी पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी है।एसडीएम सदर ने भूमि से अतिक्रमण हटाने और जुर्माना वसूलने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि पहाड़ों से अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच में अवैध खनन के साथ वन भूमि पर रिजॉर्ट निर्माण का मामला सामने आया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।