अल्मोड़ा: इंडिया गठबंधन ने प्रदीप टम्टा को विजय बनाने की अपील की
अल्मोड़ा इण्डिया गठवन्धन की ओर से बुधवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई ,जिसमे काग्रेस की ओर से विधायक मनोज तिवारी आप पार्टी के जिला संयोजक आनन्द सिह बिष्ट सीपीएम के जिला संयोजक आर पी जोशी, सीपीआईएम के युसुफ तिवारी मौजूद रहे सभी ने इण्ड़िया गठबन्धन की ओर से गठबन्धन के संयुक्त उम्मीदवार प्रदीप टम्टा को बिजयी बनाने की अपीस की । इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि बी जे पी ने विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं मे हस्तक्षेप किया है चुनाव आयोग के पैनल को भी बदल दिया गया है ,उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोरियल बौण्ड के माध्यम से बी जे पी मे देश की कम्पनियों से एक बड़ी धनराशि वसूली , वही बिपक्षी दलों को ऐजेन्सियों का भय दिखाकर डराने की कोशिस की जा रही है।

उन्होंने कहा कि देश मे महंगाई , बेरोजगारी बड़े मुद्दे है ,जिनको कार्यकर्ता जनता के बीच ले जा रहे है । प्रेस वार्ता मे डी वाई एफ आई के प्रदेश अध्यक्ष युसुफ तिवारी , सी पी एम के जिला संयोजक आर पी जोशी, काग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज नगर अध्यक्ष तारु जोशी , काग्रेस के जिला संगठन महामन्त्री त्रिलोचन जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे
