अल्मोड़ा पुलिस ने ऑपरेशन RRR के Rapid Action के तहत चलाया संघन चेकिंग अभियान
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कल गुरुवार की सांय को ऑपरेशन RRR के रेपिड एक्शन (Rapid Action अर्थात त्वरित कार्रवाई ) प्लान के तहत नगर अल्मोड़ा के बाजार क्षेत्र, नियाजगंज व हुक्का क्लब सहित अन्य संवेदनशील ईलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अराजक तत्वों व सदिग्धों व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी गयी, इस दौरान सुनसान व एकान्त स्थानों में बैठे व घूमने वाले युवाओं की चेकिंग की गयी। नियमों का पालन नहीं करने वाले उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध एमवी एक्ट, पुलिस एक्ट व कोटपा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
पुलिस ने ऑपरेशन RRR के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी देकर नशे से दूर रहने की अपील की गयी। अभियान में नगर के सम्भ्रांत व्यक्तियों व आम जनमानस का सहयोग मिल रहा है तथा अभियान की प्रशंसा की जा रही है।
