उत्तराखंड सरकार ने किए आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है राज्य में दो आईपीएस अफसरों के तबादले हो गए हैं।


आईपीएस रामचंद्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा बनाए गए हैं। अल्मोड़ा में तैनात एसएसपी रचिता जुयाल का प्रतिनियुक्ति में महाराष्ट्र तबादला हो गया है जबकि कुछ दिनों पूर्व ही उत्तराखंड कैडर में आए अजय गणपति एसपी रेलवे बनाए गए हैं । IPS रचिता जुयाल को फ़रवरी में SSP अल्मोड़ा की जिम्मेवारी सौपी गई थी।
आपको बताते चलें अजय गणपति हरिद्वार में तैनात एएसपी आईपीएस रेखा यादव के पति हैं।
