• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    अल्मोड़ा: जल पर चर्चा: 13 जून को शिखर होटल में वृहत गोष्टी का आयोजन

    जल पर चर्चा trust green hills trust

    अल्मोड़ा: जल पर चर्चा: 13 जून को शिखर होटल में वृहत गोष्टी का आयोजन


    वर्तमान में बढ़ते जल संकट से भविष्य के लिए एक गम्भीर खतरा पैदा होता नजर आ रहा है। विशेषकर पहाड़ों के लिए और भी भयावह स्थिति पैदा होती दिख रही है। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की सचिव डा वसुधा पंत ने कहा कि हमने विगत दिनों अनेको बार नदी एवम जल श्रोतों की पदयात्रा की है जिसमे नौले- धारों, गाढ- गधेरे व नदियों की स्थिति दयनीय और चिंतनीय देखी है। उन्होंने यह भी बताया कि समय रहते नही चेते तो वह समय दूर नही जब हम पहाड़ के लोग भी पानी की एक एक बूंद के लिए तड़पेंगे।


    डा वसुधा ने बताया कि जल संकट के समाधान के लिए गहन चिंतन मनन कर किसी ठोस कदम उठाने के लिए एक वृहत गोष्टी का आयोजन किया जा रहा है। १३ जून २०१४(13 june 2024)को होटल शिखर के सभागार में दोपहर ११ बजे अल्मोड़ा के राजनेता, प्रशासन, बुद्धिजीवियों, धार्मिक- सामाजिक संगठनों, कलाकारों, साहित्यकारों, तथा धनपतियों समेत आम नागरिकों के बीच इस भयावह स्तिथि के समाधान एवं व्यक्तिगत योगदान के सन्दर्भ में विचार विमर्श किया जाएगा। ग्रीनहिल्स ट्रस्ट द्वारा अल्मोड़ा के सभी संभ्रांत लोगो से अनुरोध किया जा रहा है कि अधिकाधिक संख्या में इस गोष्टी में प्रतिभाग करें ताकि भविष्य में जल संकट से निबटने के लिए कोई ठोस नीति बनाई जा सके एवं सार्थक कदम उठाये जा सकें|

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *