• Tue. Dec 2nd, 2025

    जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में उपलिब्धयों का दिया विवरण

    अल्मोडा। जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 02 दिसम्बर 2019 को शपथ लेते हुये कार्यभार ग्रहण किया गया।


    उपलब्धियां का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि


    जनपद अन्तर्गत जिला पंचायत की परिसम्पतियों भवन भूमि को अतिक्रमण के बचाने हेतु चारदिवारी / रख-रखाव करते हुये डाक बगलों हवालबाग, भिकियासैंण, द्वाराहाट एवं चौघानपाटा स्थित जिला पंचायत आवासीय परिसर / गैराज / का जीर्णोद्वार किये जाने के साथ-साथ पंचायत की आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जा रहा है।


    ग्रामीण क्षेत्रों से लाईसेन्स, कर / विभव कर / यूजर चार्ज के रूप में जिला पंचायत को प्राप्त होने वाली आय में निरन्तर वृद्धि किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

    ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खंडों के बाजारों नियमित साफ-सफाई के उद्देश्य से स्वच्छकों की नियुक्ति की गयी हैं।

    वर्तमान में जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य बाजारों में जिनमें मुख्यतः सोमेश्वर, मासी, देघाट, बग्वालीपोखर, दन्या, आदि बाजारों में ई रिक्शा कूड़ा वाहन दिये गये हैं, जो नियमित रूप से बाजारों का कूड़ा उठाते हैं।

    इसके अतिरिक्त जनपद अल्मोड़ा के 11 विकास खंडों में सप्ताहवार निर्धारित दिनों में दो कूड़ा वाहन (पिकअप) द्वारा अवशिष्ट निस्तारण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।


    स्वच्छ भारत ग्रामीण के अन्तर्गत स्वजल विभाग द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण के लिये प्रत्येक विकास खंड़ में काम्पेक्टर शेड का निर्माण किया जा रहा हैं।

    वर्तमान में पाँच विकास खंड हवालबाग, धौलादेवी, द्वाराहाट, भिकियासैंण एवं स्याल्दे में काम्पेक्टर मशीन स्थापित कर दी गयी हैं।

    जिला पंचायत द्वारा उनका संचालन करते हुये ग्रामीण बाजारों से एकत्रित होने वाले प्लास्टिक अपशिष्ट को काम्पेक्ट कर वेल्स बनाये जाने उपरान्त रिसाइकिलिंग हेतु उधम सिंह नगर भेजा जाना प्रस्तावित हैं।

    जीवनदायिनी नदियों को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिये जिला पंचायत अल्मोड़ा द्वारा कोसी नदी
    महास्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कोसी नदी के उद्गत स्थल से जिले के आखिरी छोर तक विशेष स्वच्छतता अभियान चलाया गया जिसमें कोसी नदी के समीप स्थित मुख्य बाजार सोमेश्वर के लैगसी वेस्ट का ट्रीटमेन्ट का कार्य करते हुये उस स्थल पर वृक्षारोपण का कार्य करते हुये कोसी नदी को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिये अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है।


    धारानौला स्थित जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य गेट का निर्माण कर एवं परिसर का रख-रखाव करते हुये भवनों की मरम्मत एवं रंग-रोगन कार्य किया जा रहा है।
    जिला पंचायत की आय बढ़ाने के उददेश्य से उपविधियों / उपनियमों को तैयार कर सृजन किया जा रहा है।

    ग्रामीण क्षेत्रों के चौमुखी विकास के लिये राज्य वित्त आयोग / 15वीं वित्त आयोग से प्राप्त अनुदानों से सम्पर्क मार्ग, पुलिया निर्माण, जल संरक्षण / सर्वधन कार्य. फील्ड निर्माण, पेयजल योजना, सार्व०शौचालय, जनमिलन केन्द्रो / बारातघर का निर्माण, सार्वजनिक स्थलों में सौर उर्जा लगाये जाने तथा जिला पंचायत की परिसम्पतियों का रख-रखाव के साथ-साथ कार्य योजना तैयार करते हुये सम्मानित सदस्यों की मांग पर उनके जिला पंचायत क्षेत्रान्तर्गत विकास कार्य किये जा रहे है।- दैवीय आपदा, स्पेशल कम्पोनेन्ट, विधायक निधि, सांसद निधि, आदि से कार्यदाई संस्था के रूप में प्राप्त होने वाली धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य सम्पादित किये जा रहे है।


    जिला पंचायत के समस्त सम्मानित सदस्यों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उचित सम्मान दिये जाने के साथ-साथ विकास कार्यों में समान सहभागिता दी गयी है, तथा जनपद अन्तर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये, जनसम्पर्क अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्यायों का निराकरण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।


    जिला पंचायत अल्मोड़ा को एक आदर्श जिला पंचायत के रूप में विकसित किये जाने का सामूहिक प्रयास किया जा रहा है।

    उमा सिंह ने कहा इन चार वर्षों की विकास यात्रा में मुझे सदन के सम्मानित सदस्यों एवं जिला पंचायत परिवार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों का अपार सहयोग मिलता रहा है, साथ ही आशा करती हूँ कि भविष्य में भी इसी प्रकार इनका अपार सहयोग मिलता रहेगा।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *