• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    अल्मोड़ा: सीनियर खिलाड़ी कमल कुमार राष्ट्रीय ताइक्वांडो चयन प्रक्रिया में निर्णायक मंडल के रूप में करेंगे प्रतिभाग

    अल्मोड़ा जिला के सीनियर खिलाड़ी, ब्लैक बेल्ट, राष्ट्रीय रैफरी, स्वर्ण पदक विजेता कमल कुमार बिष्ट राष्ट्रीय ताइक्वांडो चयन प्रक्रिया में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में प्रतिभाग करेंगे ।

    आगामी 26 से 27 अक्टूबर 2023 को एन. एस. एस.सी.स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया ,कानपुर रोड लखनऊ उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताइक्वांडो ट्रायल आयोजित होना है, इस ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता ट्रायल के चयनित खिलाडी राष्ट्रीय ताइक्वांडो खेल जो कि गोवा में प्रस्तावित है उसमें प्रतिभाग करेंगे।

    जिसमें अल्मोड़ा के राष्ट्रीय रैफरी ब्लैक कमल कुमार बिष्ट) निर्णायक मंडल के रूप में प्रतिभाग करेंगी। श्री कमल कुमार विष्ट विगत 30 वर्षों से खेल और खिलाडियों के विकास व हित के लिए लगातार प्रयासरत और बेहतर संघर्ष करते आ रहे।

    कमल समर्पण भाव के साथ कठिन परिश्रम कर रहे हैं, नतीजन अच्छी प्रशिक्षण शैली नेतृत्व में उनके प्रशिक्षित खिलाड़ियों सफलता प्राप्त हो रही है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देकर उनके प्रशिक्षित खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलताएं अर्जित कर चुके हैं।

    उनके खिलाड़ियों ने राज्य, राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई शानदार सफलता अर्जित कर जिला राज्य और राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर और चयन पर प्रशंसा करते हुए खुशी व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।

    पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ,अध्यक्ष अर्बन कोऑपरेटिव बैंक। ललित लटवाल अल्मोड़ा, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीतांबर दत्त पांडे, गीता मेहरा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिला खेल अधिकारी, अरुण बंग्याल पूर्व बी.टी.सी मेंबर, कुंदन कुमार बिष्ट, पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, ग्राम प्रधान हरीश कंवल,मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा,की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट अधिवक्ता दीवान सिंह बिष्ट अध्यक्ष विकास समिति निरंजना पांडेय,कलपना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा, पूर्व राज्य दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, राधा बिष्ट, नंदन सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य जी आई सी अल्मोड़ा शिव प्रदीप सुशील साह अध्यक्ष व्यापार मंडल अल्मोड़ा योग एवम ताइक्वांडो खेल प्रशिक्षक अनंत बिष्ट कुमारी, दीक्षा कांडपाल कुमारी ज्योति सतवाल, संयोजक कलपना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा, कनिष्का भंडारी।ताइक्वांडो प्रशिक्षक, जी पी पंकज, गुंजन पांडे कमल जोशी ताइक्वांडो प्रशिक्षक , जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा, श्री रूप सिंह बिष्ट जिला प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार शाखा अल्मोड़ा श्री जसोद सिंह बिष्ट राज्य प्रभारी किसान सेवा समिति उत्तराखण्ड, श्री दीपक वर्मा अध्यापक , श्री देवेश विष्ट सीनियर अधिवक्ता . श्री प्रदीप गुरुरानी श्री हर्ष वर्धन चौधरी, श्री हरिश बनौला, श्री सौरभ पांडे, श्रीमती नीमा नगरकोटी श्रीमती, राधा राजपूत पूर्व छात्र संघ उपसचिव श्री राकेश भण्डारी श्री गिरिश मल्होत्रा अध्यक्ष बॉडी बिल्डिंग संघ एवम अंतरराष्ट्रीय जज, श्री सी वी एस बिष्ट । महा सचिव राज्य ताइक्वांडो संघ उत्तराखण्ड, भुवन चंद्र त्रिपाठी,हिमांशु साह पूर्व सिनियर ताइक्वांडो खिलाड़ी,सहित अन्य खेल प्रेमियों और समितियों के पदाधिकारियों जनों आदि ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *