• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: महिलाओं द्वारा मंचित रामलीला एवं भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के साथ हुआ रामलीला महोत्सव 2023 का समापन


    अल्मोड़ा-श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा में महिलाओं द्वारा मंचित दो दिवसीय सम्पूर्ण रामलीला ,भरत मिलाप,मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ रामलीला महोत्सव 2023 का विधिवत समापन हुआ।रामभक्तों /दर्शकों ने राम राज्याभिषेक के मनोरम दृश्य का आनन्द लिया।

    सर्वप्रथम इस वर्ष की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हेमा पुरोहित प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल,शेख प्यारी जान राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस,सोनसिंह रावत प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल,शोभा जोशी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, प्रकाश रावत प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी, कैप्टन बाजपेई एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । मुख्य अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज महिलायें किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और वे कुशल ग्रहणी के रूप में घरों को सभालने के साथ -साथ मंच के माध्यम से समिति की इस अनोखी पहल को सार्थक करने हेतु अपना श्रेष्ठ योगदान निरन्तर प्रदान कर रही हैं । इसके लिये उन्होंने रामलीला समिति के संरक्षक बिट्टू कर्नाटक तथा पूरी समिति को बधाई प्रेषित करते हुये उनके इस प्रयास की सराहना की।

    महिलाओं द्वारा मंचित द्वितीय दिवस की रामलीला में अतिकाय वध,अंगद -रावण संवाद, मेघनाद -लक्ष्मण संवाद, मेघनाद वध,रावण-कुम्भकर्ण संवाद, कुम्भकरण वध, रावण अहिरावण संवाद , हनुमान -मकरध्वज संवाद, अहिरावण वध आदि ने मुख्य अतिथि तथा दर्शकों को देर रात्रि तक रामलीला मैदान में बांधे रखा।कलाकारों ने रामलीला मैदान में उपस्थित तथा आन-लाईन डिजिटल माध्यम से जुडे दर्शकों से खूब वाही वाही लूटी।तद्पश्चात श्री राम के राज्याभिषेक का मंचन किया गया और राम दरबार की आरती उतारी गयी।इस दृश्य ने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को भावुक कर दिया।राज्यभिषेक में राम-रश्मि काण्डपाल, ,लक्ष्मण-दीक्षा कर्नाटक , सीता-कोमल जोशी, भरत-पायल काण्डपाल, शत्रुघ्न-निशा काण्डपाल, हनुमान-मीनाक्षी जोशी,वशिष्ठ-आयुष मेहता,विश्वामित्र-तनोज कर्नाटक द्वारा प्रतिभाग किया गया।द्वितीय दिवस को महिला रामलीला में अतिकाय-सुनीता बगडवाल, विद्या कर्नाटक-रावण,रीता पाण्डे-सुषेन वैद्य, गीतांजलि पाण्डे- मेघनाद,आशा मेहता -कुम्भकर्ण, बन्दना जोशी-अंगद,मीनाक्षी जोशी-हनुमान,मेघना पाण्डे-लक्ष्मण, वैष्णवी जोशी -भरत,रक्षिता अल्मिया-शत्रुघ्न,रेखा जोशी-अहिरावण, सुनीता पालीवाल -मकरध्वज , मन्दोदरी-रेखा पवार आदि ने अपने अभिनय कौशल से सभी का मन मोह लिया।समापन अवसर पर समिति द्वारा सभी कलाकारों/कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार का वितरण किया गया।


    समिति के संरक्षक बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि समिति निरन्तर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं /महिलाओं को जोडने के लिये निरन्तर प्रयासरत रहेगी।समिति के अध्यक्ष देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक ने रामलीला महोत्सव 2023 के भव्य मंचन एवं सफलता के लिये समस्त पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं तथा विशेषकर संरक्षक/संयोजक को धन्यवाद प्रेषित करते हुये विधिवत् समापन की घोषणा की।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *