खत्याड़ी का युवक पाँच लाख से अधिक की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान में बड़ी कार्यवाही
एसओजी/एएनटीएफ व कोतवाली रानीखेत पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ लगी सफलता
वाहन पिकअप से 120 पेटियों में 5,760 पव्वे देशी शराब बरामद कर 01 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार1
बरामद शराब की कीमत 05 लाख से अधिक
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत* समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा लगातार की जा रही चेकिंग व पेट्रोलिंग के दौरान अवैध तस्करी की रोकथाम में एक बड़ी सफलता पुलिस टीम के हाथ लगी है।
दिनांक- 26.02.2024 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस व प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक व प्रभारी एएनटीएफ श्री सौरभ कुमार भारती द्वारा एसओजी/एएनटीएफ टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान रानीखेत क्षेत्र में ऐना गांव से करीब 500 मीटर आगे बग्वाली पोखर की तरफ कोरीछीना की ओर से आ रहे *वाहन संख्या- यू0के0-01 सी0ए0-1427 पिकअप* को रुकने का ईशारा किया तो वाहन चालक अचानक वाहन को रोककर वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर ही रोक लिया गया। वाहन में वाहन चालक मौजूद था, जिसने पूछताछ में वाहन में अवैध शराब होने की बात पुलिस टीम को बताई, जिस पर वाहन पिकअप की तलाशी लेने पर कुल 120 पेटियों में 5,760 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई।
पूछताछ में चालक द्वारा उक्त अवैध शराब तस्करी के उद्देश्य से लेकर जाना बताया गया। बरामदगी के आधार पर वाहन चालक/अभियुक्त कुन्दन सिंह कनवाल को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप को सीज किया गया। अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर कोतवाली रानीखेत में अभियुक्त के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त–
कुन्दन सिंह कनवाल, उम्र- 34 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह कनवाल, निवासी लोअर मालरोड खत्याड़ी, अल्मोड़ा
बरामदगी
120 पेटियों में कुल 5760 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का
कीमत– 5,18,400/- रुपये
पुलिस टीम
1-उ0नि0 श्री बलबीर सिंह, कोतवाली रानीखेत
2- उ0नि0 श्री सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एसओजी
3- उ0नि0 श्री सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ
4-हेड कानि0 श्री मनोज तिवारी, कोतवाली रानीखेत
5-कानि0 मौ0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ
6-कानि0 श्री राजेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ
7-कानि0 श्री दीवान सिंह, एसओजी/एएनटीएफ
8-कानि0 श्री विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ
9-होमगार्ड श्री हरीश फर्त्याल, कोतवाली रानीखेत