• Sat. Dec 14th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    खत्याड़ी का युवक पाँच लाख से अधिक की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

    एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान में बड़ी कार्यवाही

    एसओजी/एएनटीएफ व कोतवाली रानीखेत पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ लगी सफलता

    गिरफ्तार अभियुक्त
    कुन्दन सिंह कनवाल, उम्र- 34 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह कनवाल, निवासी लोअर मालरोड खत्याड़ी, अल्मोड़ा

    बरामदगी
    120 पेटियों में कुल 5760 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का

    कीमत– 5,18,400/- रुपये

    पुलिस टीम

    1-उ0नि0 श्री बलबीर सिंह, कोतवाली रानीखेत
    2- उ0नि0 श्री सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एसओजी
    3- उ0नि0 श्री सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ
    4-हेड कानि0 श्री मनोज तिवारी, कोतवाली रानीखेत
    5-कानि0 मौ0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ
    6-कानि0 श्री राजेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ
    7-कानि0 श्री दीवान सिंह, एसओजी/एएनटीएफ
    8-कानि0 श्री विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ
    9-होमगार्ड श्री हरीश फर्त्याल, कोतवाली रानीखेत

    1. ↩︎
    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *