न्याय पंचायत बडियार रैत में आयोजित खेल महाकुंभ 2023-24 का आयोजन बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया।
08.11.2023 को ट्रैक निर्माण का कार्य राकेश चंद्र रा इ का बसन्तपुर, राजकीय इंटर कॉलेज देवीथल, देवेश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालडूंगरा और प्रकाश चन्द्र शर्मा ने किया।
09.11.2023 एवं 10.11.2023 को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता के प्रारंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रम रा इ का बसन्तपुर की छात्राओं द्वारा किया गया । उसके उपरांत आयोजक गणेश पंत जी प्रभारी प्रधानाचार्य रा इ का बसन्तपुर ने सीटी बजा कर किया।
इस खेल महाकुंभ के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र पाण्डेय , आयोजक गणेश चंद्र पंत रा इ का बसन्तपुर, सह संयोजक के रूप में राजेश कुमार रा इ का देवीथल , सह संयोजक देवेश सिंह , सी आर सी फूटा आनंद कुमार जी, विधिक सलाहकार नंदन सिंह फर्त्याल जी, मंच संचालन श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ा, विशेष धन्यवाद के लिए श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ भैया , इस उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सक मेहता जी सी एच ओ सपना भट्ट व जानकी थापा जी तथा विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान,और इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में इंदरलाल, श्रीमती ज्योति राणा, राहुल शर्मा, अरविन्द राणा आदि मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप में रा इ का देवीथल ने बाजी मारी कबड्डी में अंडर14 और अंडर17 बालक बालिकाओं में रा इ का बसन्तपुर ने बाजी मारी 3000मीटर बालिका में बसन्तपुर की लीला प्रथम स्थान पर रही बालक में देवीथल के गौरव फर्त्याल 1st स्थान पर रहे। u14 में 60मीटर में गौरव बगड़वाल झालडुंगरा के विजेता रहे।
