• Tue. Oct 21st, 2025

    अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को एक और सफलता हाथ लगी है। शाखाओं की संख्या बढ़ने के साथ ही बैंक का व्यवसाय पांच हजार करोड़ के पार पहुंच गया है। शनिवार को हुई बैंक की 33 वी सामान्य निकाय की बैठक में बैंक के प्रबंधक निदेशक पीसी तिवारी ने यह जानकारी दी। शहर के एक होटल में हुई बैठक में पोमी तिवारी ने बताया कि बैंक का कार्य व्यवसाय 2022-23 में 4740.83 करोड़ था। जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 5147.53 करोड़ हो गया है।निक्षेप व्यवसाय में 202.90 करोड़ की वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर कुल निक्षेप व्यवसाय 3411.22 करोड रहा। ऋण, अग्रिमों में गत वर्ष कीएवं वसूली के पश्चात 203.80 करोड़ की वृद्धि हुई। बैंक का नेट एनपीए शून्य है। बैंक की ओर से 31 मार्च 2024 तक 164362 करोड़ की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीयरिजर्व बैंक के पास विनियोजित की गयी है। बैंक की निजी पूंजी 63285 करोड़ हो गई है।तिवारी ने बताया कि बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15.06 करोड़ का अग्रिम आयकर जमाकिया गया है। बैंक के अपने तीस एटीएम स्थापित हैं। बैंक के अध्यक्षसीए महेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र संपूर्ण उत्तराखंड है। प्रदेश में बैंक की 31 मार्च 2024 को कुल 55 शाखाएं कार्यरत थी लेकिन इस वित्तीय वर्षमें 5 नयी शाखाएं हल्द्वानी क्षेत्र के कठघरिया, गौलापार, तिकोनिया, कमलुवागांजा एवं पनुवानौला अल्मोड़ा खोली गई हैं। बैठक में बैंक उपाध्यक्ष वसुधापंत, सुरेंद्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय कुमार, दिनेश चंद्र, गगनदीप सिंह, प्रकाश पेटशाली, हरीश चंद्र पाठक, चंद्रशेखर कांडपाल, दीपकगौड़, जितेंद्र सिंह, गिरीश धवन, प्रकाश पांडे, सदी राम, प्रभा साह, आनंद बगड़वाल, किशन गुरुरानी, नवीन पाठक, गोविंद लाल वर्मा,सुनील अग्रवाल, लक्ष्मण ऐठानी, विनीत दुर्गापाल, मुमताज हुसैन, दीवान सिंह, जेसी दुर्गापाल आदि मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *