• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: बूढ़ी महिला पर दराती से किया वार, हत्यारोपी गिरफ्तार

    हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दरातियाँ बरामद कर अभियुक्त को पहुंचाया सलाखों के पीछे

    एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस ने बुजुर्ग महिला पर दराती से वार कर हत्या करने वाले हत्यारोपी को गिरफ्तार किया।

    14 जून को वादी भुवन राम पुत्र स्व0 धनी राम निवासी ग्राम धूरासंग्रोली पो0 चायखान थाना लमगडा जिला अल्मोडा द्वारा थाना लमगड़ा में तहरीर दी कि प्रकाश राम ने उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी तथा उसकी माता श्रीमती माधवी देवी (उम्र 74 वर्ष) पर दराती से वार कर हत्या कर दी है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना लमगड़ा में तत्काल धारा 302/323/504/ 506 भादवि0 के अन्तर्गत अभियुक्त प्रकाश राम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।


    एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश-


    राम चन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा हत्या के जघन्य अपराध की गंभीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद को तत्काल मौके पर भेजकर लमगड़ा पुलिस को नामजद अभियुक्त प्रकाश राम की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

    सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम की कार्यवाही-

    सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त प्रकाश राम को 14 जून को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो दरातियां बरामद की गई तथा मृतका माधवी देवी के शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व आलाकत्ल की बरामदगी के उपरांत पंजीकृत अभियोग में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

    पूछताछ पर हत्या के सम्बन्ध में निम्न तथ्य प्रकाश में आये-


    बुधवार 14 जून को अभियुक्त प्रकाश राम अपनी पत्नी व माता के साथ लड़ाई- झगडा व मारपीट पर कर रहा था। पडोसी होने के नाते वादी भुवन राम, उसकी पत्नी ममता देवी व माता माधवी देवी द्वारा अभियुक्त प्रकाश राम को अपनी पत्नी व माता के साथ मारपीट न करने हेतु कहा गया जिससे उत्तेजित होकर अभियुक्त प्रकाश राम द्वारा वादी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गयी तथा वादी की माता माधवी देवी की दराती से वार कर हत्या कर दी।


    थाना लमगड़ा पुलिस टीम-


    1- उ0नि0 संजय जोशी, प्रभारी चौकी मोरनौला
    2- हेड कानि0 दीवान राम
    3- हेड कानि0 गोविन्द बल्लभ जोशी
    4- हेड कानि0 देवराज सिंह
    5- कानि0 भूपाल सिंह बिष्ट
    6- म0कानि0 मुन्नी पन्त
    7- होमगार्ड शिवराज सिंह

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *