आज दिनांक 5 जून 2024 पर्यावरण दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा के एनसीसी कैडेट्स ने ग्राम ठाट के सैम मंदिर के परिसर तथा परिसर के बाहर और गांव के रास्ते में सफाई अभियान चलता गया। एनसीसी के कैप्टन विनोद कुमार ने गांव के लोगो को स्वच्छता तथा साफ सफाई के लिए गांव के जागरूक किया।

इस दौरान प्रिंसिपल GC भट्ट, अध्यापिका तस्लीम बानो, मीना आर्या, अध्यापक जगत धामी, बलवंत करकोटी, JS भट्ट, राजेंद्र बगढ़वाल, छत्रपाल यदुवंशी आदि उपस्थित रहें।
