• Fri. Aug 29th, 2025

    अल्मोड़ा के युवक का शव हल्द्वानी के होटल में मिला, फैली सनसनी

    हल्द्वानी। शहर के बनभूलपुरा रेलवे बाजार स्थित होटल में एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचीपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है बताया जा रहा है मृतक छह दिन पहले होटल में रुकने के लिए आया था। व्यक्ति की पहचान अल्मोड़ा के रहने वाले आनंद सिंह के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है, कि मौत के क्या कारण रहे हैं, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार व्यक्ति 31 जुलाई को रेलवे बाज़ार स्थित होटल में रुकने के लिए आया था। तीन दिन से उसका कमरा बंद था, वहीं आज सुबह को उस कमरे से बदबू आने लगी। जिसके बाद होटल संचालकों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि आनंद की मौत हो चुकी थी। हालांकि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा और उसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *