अल्मोड़ा। ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेले की शुरूआत आज बुधवार से हो गई है। मेला समिति के मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि —
मां नंदा देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मेहंदी एवं ऐंपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया । वही मेला शुरू होने के बाद से मंदिर में रौनक बढ़ गई है। मंदिर परिसर के आस पास दुकानें सज चुकी है।
प्रायोजित मेेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में पांच प्रतिभागियों एवं सीनियर वर्ग में 6 प्रतिभागियों कुल 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग् किया। इस प्रतियोगिता में रजनी टम्टा द्वारा निर्णाययक की भूमिका अदा की गई। सबसे अच्छी मेहंदी रचकर जूनियर वर्ग में प्रतिभा जोशी ने प्रथम स्थान, रिया तिवारी ने द्वितीय स्थान एवं बरखा मुस्यूनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तथा सीनियर वर्ग में मीनाक्षी हर्बोला ने प्रथम स्थान, तनीषा गुणवंत ने द्वितीय स्थान व भावना जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऐंपण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 7 प्रीतिभागियो, सीनियर वर्ग में 14 प्रतिभागियों कुल 21 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग किया। जिसमें जूनियर वर्ग में गीतांजलि कुममैया ने पहला स्थान साक्षी जोशी ने द्वितीय स्थान अंशुका पूना ने तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में कंचन जाटव ने प्रथम स्थान ज्योति त्रिवेदी ने द्वितीय स्थान जितेंद्र राम ने तीर्थ स्थान पर रहे। हर्षित तिवारी एवं कविता बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। ऐंपण प्रतियोगिता में मीरा जोशी एवं हेमलता वर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
ऐपण प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रमों को संपन्न कराने में मुख्य भूमिका कार्यक्रम के मुख्य संयोजक के रूप में जया जोशी, भगवती बिष्ट व राधा तिवारी की संयुक्त रूप से रही।
इस दौरान नंदा देवी समिति के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, वरिष्ठ रंगकर्मी अमरनाथ सिंह नेगी, जगत तिवारी, कुलदीप मेर, गणेश मेर, अर्जुन बिष्ट, जया जोशी, भगवती बिष्ट,राधा तिवारी मीरा जोशी, रजनी टम्टा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन हरीश कनवाल ,अर्जुन बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, सलाहकार किशन गुरुरानी, दिनेश गोयल, सह सांस्कृतिक संयोजक परितोष जोशी, वैभव पांडे, संतोष मिश्रा, खेल संयोजक हरीश कनवाल, सह संयोजक अर्जुन बिष्ट ( चीमा ) संजय शाह ( रिकखू), दिनेश मठपाल, मीडिया प्रभारी जगत तिवारी, मंदिर व्यवस्थापक अनूप शाह, संयोजक मूर्ति निर्माण रवि गोयल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।