अल्मोड़ा, 08 अगस्त 2023- अधीशासी अधिकारी नगरपालिका भरत त्रिपाठी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी मेरा देश अभियान‘‘ के तहत दिनॉंक 09 अगस्त से 14 अगस्त, 2023 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 09 अगस्त, 2023 को सांय 03ः00 बजे से वसुधा वन्दन कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगानाथ मंदिर के पास बल्ढौटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा सांय 04ः00 बजे से पंचप्रण शपथ एवं शेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 11 अगस्त, 2023 को 01ः00 बजे से वीरों का वन्दन कार्यक्रम का आयोजन नगपालिका परिषद् सभागार में किया जायेगा। दिनॉंक 14 अगस्त, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से शहीद पार्क लक्ष्मेश्वर में पंचप्रण शपथ एवं शेल्फी एवं शिला फलकम की स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
