अल्मोड़ा में पिछले कई दिनों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। आज ही एक मोटरसाइकिल के खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई में उतर दोनों लोगों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा।

शनिवार को थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी को सूचना मिली की चौखुटिया रोड पर स्थान केदार के समीप एक मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई है। जिसमें एक स्त्री व पुरुष सवार थे। इस सूचना पर थानाध्यक्ष भतरौजखान पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू कार्य हेतु पुलिस टीम सड़क मार्ग से नीचे खाई में उतरी व रामगंगा नदी को पार करते हुए घने कटीली झाड़ियों के बीच से गुजरकर घायलों तक पहुंचे।
मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार दोनों घायल सड़क मार्ग से लगभग 60 मीटर नीचे खाई में गिरे थे व दोनों गम्भीर रुप से घायल थे। पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों के सहायता से दोनों घायलों को खाई से निकालकर मुख्य सड़क मार्ग तक लाया गया तथा पुलिस के सरकारी वाहन के माध्यम से उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय भिकियासैंण पहुंचाकर समय से उपचार दिलाकर दोनों घायलों की जान बचाई गई।
दुर्घटना में पूजा पत्नी गौरव निवासी मुरादाबाद और
राजेंद्र उर्फ रवि कुमार पुत्र स्वoशेर सिंह घायल हुए हैं।
पुलिस टीम थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी-हे0 का0 महेंद्र सिंह बिष्ट-हे0 का0 प्रकाश चंद्र -होमगार्ड मनीष जोशी-होमगार्ड नवीन गिरी शामिल रहे।
