करबला रोड पर झाड़ियां दुर्घटना को दे रही थी दावत, इन्टरसेप्टर प्रभारी व नगरपालिका ने हटवाया
करबला के पास ब्लाइंड मोड़ में सड़क पर आयी झाड़ियां दुर्घटना को दे रही थी दावत
इन्टरसेप्टर प्रभारी ने नगरपालिका से समन्वय स्थापित कर हटवाया
जिससे दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके
अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के करबला अल्मोड़ा के पास ब्लाइंड मोड़ में काफी झाड़ियां रोड पर आने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी।
देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आज दिनांक 27/06/2024 को अल्मोड़ा पुलिस के इन्टरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा नगरपालिका से समन्वय स्थापित कर करबला मोड़ पर सड़क पर आयी झाड़ियों को काट कर वहां से हटवाया गया। जिससे दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके।
