• Mon. Dec 1st, 2025

    Almora: राइका हवालबाग में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

    निबंध में कंचन वाद विवाद में तन्नू तो पोस्टर प्रतियोगिता में ख़ुशी, पल्लवी रहे अव्वल

    Almora। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह ने बताया कि आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (national road safety month) के अन्तर्गत परिवहन विभाग के द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक पोस्टर, निबन्ध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमे विद्यालय से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

    छात्र-छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा विषयक चित्रों को बनाया गया तथा वाद-विवाद / निबन्ध प्रतियोगिता के द्वारा यातायात नियमों एवं मार्ग संकेतको, यात्रा के दौरान ध्यान में रखे जाने वाले बातों का उल्लेख किया। इन प्रतियोगिताओं के निम्नलिखित छात्र-छात्राओं को सम्भागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल के द्वारा पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया-

    1. निबन्ध प्रतियोगिता – में कंचन रानी- प्रथम, विनीता बिष्ट द्वितीय, आयुषी नेगी एवं कमला तिवारी- तृतीय स्थान पर रहीं ।
    2. वाद-विवाद प्रतियोगिता में तन्नु बिष्ट एवं खुशी बिष्ट प्रथम, कमला तिवारी एवं प्रियंका बिष्ट द्वितीय, भारती आर्या एवं आदित्य भाष्कर तृतीय स्थान पर रहे।
    3. पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में खुशी बिष्ट-प्रथम, तन्नु बिष्ट-द्वितीय एवं माही नेगी तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में पल्लवी जोशी-प्रथम,मानसी आर्या-द्वितीय एवं कोमल कनवाल ने तृतीय स्थान पाया।
    राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग

    इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क-सुरक्षा विषयक शपथ भी दिलायी गयी और छात्र-छात्राओं का आह्वान किया गया कि स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और समाज को इस सम्बन्ध में जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावना को कम किया जा सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल के द्वारा भी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा विषयक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण निर्मल पंत, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा आदि के साथ-साथ परिवहन विभाग के शुभम जोशी, आनन्द प्रकाश आदि उपस्थित रहें।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *