• Tue. Oct 21st, 2025

    Almora: विज्ञान प्रयोगों और मॉडलों का शानदार प्रदर्शन,राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में विज्ञान दिवस का आयोजन

    Byswati tewari

    Feb 28, 2025 #almora news

    Almora: रा.प्रा.वि .मटीलाधूरा ताड़ीखेत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया, जिससे उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण स्पष्ट रूप से झलका। कार्यक्रम में छात्रों ने ज्वालामुखी पर्वत, सौर मंडल, ग्रीन हाउस, सूर्य घड़ी, रेत घड़ी, पवन चक्की, जल चक्र, होलोग्राम प्रोजेक्टर, मोटरलेस पंखा, सौर ऊर्जा सहित अनेक विज्ञान प्रयोगों और मॉडलों का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने चुंबकीय बल प्रयोग, जल से बिजली उत्पादन, वर्षा जल संचयन, पेरिस्कोप, बैलून रॉकेट, हाथ धोने की मशीन, पुली सिस्टम, स्टेथोस्कोप मॉडल, रंगों का विज्ञान (स्पिनिंग डिस्क) जैसे अन्य रोचक और शिक्षाप्रद मॉडल भी प्रस्तुत किए। इन मॉडलों के माध्यम से छात्रों ने प्राकृतिक घटनाओं और वैज्ञानिक सिद्धांतों को रोचक तरीके से समझाया, जिससे उपस्थित अभिभावक और शिक्षक भी प्रभावित हुए। विद्यालय ने इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के टीएलएम (Teaching Learning Materials) का भी प्रदर्शन किया, जो शिक्षण को अधिक प्रभावी और रोचक बनाने में सहायक होते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वे बाल विज्ञान उद्यान नामक कार्यक्रम चलाते है जिसमे वे कबाड़ से जुगाड़ कर के बच्चों को विज्ञान सिखाते है जिससे बच्चे आधुनिक तकनीक से जुड़कर नवाचार की ओर अग्रसर हो सकें। इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों के वैज्ञानिक अभिरुचि और अन्वेषण की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित किया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को विज्ञान और तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ। विद्यालय में इस तरह के प्रयास शिक्षा को अधिक व्यावहारिक, रोचक और प्रेरणादायक बनाते है , इस अवसर पर अध्यक्ष श्री पान सिंह ,हरीश बिष्ट , कुशाल सिंह ,ज्योति बिष्ट , तारा देवी , भावना भंडारी इत्यादि अभिभावक उपस्थित रहे ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *