Almora-news: 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली, अभियुक्त की तलाश जारी
चौखुटिया में कलमठ से 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली, संलिप्त अभियुक्त की तलाश में जुटी चौखुटिया पुलिस टीम
आज दिनांक- 08.04.2025 को प्रातः लगभग 9 बजे डायल 112 में सूचना मिली कि गढ़स्यारी जाने वाले मार्ग में कलमट के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई हैं।
जिस सूचना पर थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस टीम अपर उपनिरीक्षक श्री गणेश कुमार, कानि0 श्री वीरेंद्र पाल ,कानि0 श्री सुरेश कोरंगा, होमगार्ड श्री कान्हा मौके पर पहुंची तो मौके पर काफी लोग एकत्रित थे। कलमठ से कुल 11 पेटी (कुल 522 पव्वे) मैकडॉवेल रम अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत कुल 94,000 रुपये हैं। अवैध शराब बरामद होने पर थाना चौखुटिया में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसमें संलिप्त अभियुक्त की तलाश की जा रही हैं।
